अल्मोड़ाः चुनावी तैयारी, आप के विधानसभा प्रभारी नियुक्त

अल्मोड़ा। आगामी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी और प्रदेश को जनहितकारी सरकार देगी। यह ऐलान पार्टी का प्रदेश नेतृत्व पहले ही कर चुका है। अब इसकी तैयारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी ने प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
जिले में विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्ति करने संबंधी जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता भुवन जोशी व मनोज गुप्ता ने बताया कि विधानसभा अल्मोड़ा से अखिलेश टम्टा तथा नन्दन लाल साह व वैभव जोशी, सोमेश्वर से नीलम डांगी व खिमपाल, रानीखेत से जगदीश जोशी व एपी लखचैरा, सल्ट से सुनील टम्टा व हिम्मत सिंह रावत, जागेश्वर से राहुल बिष्ट व महिपाल प्रसाद, द्वाराहाट से नंदन सिंह मेहरा व खुशाल सिंह बिष्ट, हर्ष थापा को क्रमशः प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किया है। अब पार्टी का जिले में बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चल रहा है।