NainitalPublic ProblemUttarakhand
आपके काम की खबर : आज हल्द्वानी के इन इलाकों में नहीं आयेगी 10 से 4 बजे तक बिजली
मोटाहल्दू। धौलाखेडा विद्युत सब डिवीजन में मरम्मत कार्यों के कारण आज हल्द्वानी के कई इलाकों में सुबह दस बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। आज वर्ल्ड बैन, हल्द्वानी, सोयाबीन, इंडस्ट्रीयल, हल्दचौड़, हाथीखाल और डूंगरपुर आदि फ़ीडरौं की आपूर्ति ठप रहेगी। इससे इन फीडरोँ से जुडे इलाकों में बिजली नहीं आयेगी।