हल्द्वानी। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में घायल हुए उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी निवासी जवान हवलदार बिशन सिंह शहीद हो गए वतॅमान में हल्द्वानी के कामलुवागांजा के रहने वाले हवलदार बिशन सिंह की इलाज के दौरान मौत हुई. गलवान घाटी में मई माह में चीनी सैनिकों के साथ हुई धक्का-मुक्की के दौरान बिशन सिंह घायल हो गए थे, जिनका चंडीगढ़ में सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था। शहीद का आज सैन्य सम्मान के साथ रानीबाग स्थिति चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। शहीद बिशन सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई.42 वर्षीय शहीद हवलदार बिशन सिंह 17 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान थे. लेह में तैनात बिशन सिंह चीनी सैनिकों के साथ हुई धक्का-मुक्की में घायल हो गए थे. जिनका कुछ दिनों तक अस्पताल में इलाज चला, जिसके बाद उनको चंडीगढ़ सेना के अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां 14 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
? ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?