ब्रेकिंग न्यूज : सीपीयू का एक जवान रैपिड टेस्ट में निकला कोरोना पाजिटिव, सभी जवानों की होगी जांच

रूद्रपुर। सीपीयू का एक जवान रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाया गया है। रात तकरीबन एक बजे जिला चिकित्सालय से उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की सूचना दी गई इसके बाद वह स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंच गया। उसे आइसोलेशन में भेज दिया गया है। दूसरी सीओ ट्रेफिक भूपेंद्र सिंह भंडारी ने सीपीयू के सभी जवानों को जिला चिकित्सालय में अपनी कोरोना जांच कराने के लिए कहा है। साथ ही रिपोर्ट आने तक उन्हें एकांतवास में जाने के लिए कहा गया है। इसके लिए पुलिस लाइन की एक बैरेक खाली करवाई गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में तैनात सीपीयू का यह जवान पिछले एक सप्ताह से रेस्ट पर था। कल दोपहर जब उसे बुखार की शिकायत हुई तो वह जिला चिकित्सालय में पहुंचा और अपनी रैपिट एंटीजन जांच कररावाई। इसकी रिपोर्ट आज रात एक बजे उसे टेलीफोन के माध्यम से बताई गई। इसके बाद वह स्वयं जिला चिकित्सालय जा पहुंचा। जहां से उसे एक होटल में आइसोलेशन में भेजा गया।