सीएनई रिपोर्टर
घर पढ़ने व ब्यूटीशियन का कोर्स सीखने आने वाली लड़की के साथ एक महिला ने न केवल उसका यौन शोषण करते हुए उसके साथ आप्राकृतिक संबंध बनाये, बल्कि उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल, आधुनिक जीवन शैली में सामाजिक वर्जनाएं और मान्यताएं निरंतर खत्म होती जा रही हैं। यौन उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं की ख़बरें तो रोजाना कहीं न कहीं से आती रहती हैं, लेकिन अब महिलाओं द्वारा ही महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आने वाले मामले चौंकाने लगे हैं। ऐसा ही कुछ दिल्ली के डाबरी इलाके में हुआ है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डाबरी इलाके में दो महिलाओं की आपस में दोस्ती थी व एक—दूसरे के घर आना—जाना भी रहा है। यहां एक महिला जो ब्यूटीशियन का काम करती है, उसने अपनी सहेली से कहा कि वह अपनी 16 साल की लड़की को ट्यूशन व कोर्स के लिए उसके घर भेज सकती है। जिस पर वह तैयार हो गई और उसने अपनी बिटिया मीनू (काल्पनिक नाम) को उसके घर भेजना शुरू कर दिया।
पीड़िता की मां का आरोप है कि धीरे—धीरे उसकी बेटी वहीं रहने लगी। जब वह उसे लेने आई तो लड़की कुछ डरी—सहमी दिखी और उसने अपनी मां के साथ जाने से इंकार कर दिया। फिर उसने अपनी लड़की से अकेले में जब सारी बात पूछी तो उसने तबियत खराब होने की बात कही। जब वह मीनू को डॉक्टर के पास ले गई तो पता चला कि उसका लंबे समय से यौन उत्पीड़न किया जा रहा था।
फिर लड़की ने अपनी मां को सारी सच्चाई बता दी। उसने बताया कि आरोपी महिला उसका यौन उत्पीड़न करती है। जबरन उसके साथ आप्राकृतिक संबंध बनाये जाते हैं। उसने लड़की का एक वीडियो भी बनाया है। मुंह खोलने पर जान से मारने व वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर वायरल करने की धमकी देती है।
घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने 42 साल की उस आरोपी महिला को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377, बाल यौन संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की धारा 04 और 06 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी महिला इससे पूर्व भी इसी तरह के मामलों में संलिप्त रह चुकी है तथा वह एक एनजीओ भी चलाती है।
Uttarakhand : प्रदेश में नही होगी 15 जून को स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा, अपरिहार्य कारणों से स्थगित
यूपी : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
Uttarakhand Brekaing : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, अस्पताल में निधन
उत्तराखंड : प्रदेश में आज मिले 263 नए कोरोना संक्रमित, 07 की मौत, जानिये अपने जिले का हाल
अविश्वसनीय : यूपी का ‘प्रतापगड़’ ! जहां आने को तैयार नही एक भी IPS अफसर, पढ़िये पूरी कहानी….