किच्छा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष लवी सहगल ने अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का शिलान्यास किए जाने पर देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे देश में खुशी की लहर है और सैकड़ों बरसों की तपस्या तथा लाखों राम भक्तों के बलिदान व संघर्ष के चलते अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया। लवी सहगल ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों की भावनाओं का आदर करते हुए सराहनीय फैसला लिया गया, जिसके चलते अयोध्या में विशाल राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ और वर्षों से न्यायालय में चल रहे मामले का पटाक्षेप हो गया।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराए जाने को लेकर लाखों राम भक्तों ने वर्षों तक आंदोलन किया और अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण ही बलिदान देने वाले राम भक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि है और आज का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के दिन को यादगार बनाते हुए दीपावली के त्योहार के रूप में इसे मनाया जाएगा। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर देश की जनता को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।