बागेश्वर ब्रेकिंग: जंगल लकड़ी लेने जा रहे ग्रामीण पर भालू का हमला, गंभीर

✍️ ग्रामीण की हालत नाजुक, सौ से अधिक टांके लगे, एम्स ऋषिकेश रेफर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसील कपकोट वन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रिखाड़ी में एक व्यक्ति…

जंगल लकड़ी लेने जा रहे ग्रामीण पर भालू का हमला, गंभीर

✍️ ग्रामीण की हालत नाजुक, सौ से अधिक टांके लगे, एम्स ऋषिकेश रेफर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसील कपकोट वन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रिखाड़ी में एक व्यक्ति भालू ने हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गया।। घायलावस्था में उसे सीएचसी कपकोट ले गए। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने व्यक्ति की हालत देखकर उसे तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। ग्रामीण पर 100 से अधिक टांके लगे हैं। हालत नाजुक बनी है। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित को राहत राशि जल्द दी जाएगी। विधायक सुरेश गड़िया ने जिला चिकित्सालय पहुँच कर घायल का हालचाल जाना तथा चिकित्सको से जानकारी ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के रिखाड़ी गांव के नाली तोक निवासी 51 वर्षीय आन सिंह पुत्र स्व. महेंद्र सिंह मंगलवार को लकड़ी लेने जंगल जा रहा था। अपराह्न करीब पौने एक बजे करीब घर 200 किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय रिखाडी के पास भालू ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण ने हिम्मत नहीं हारी और शोरगुल कर आसपास के लोगों को एकत्रित किया। लोगों की भीड़ एकत्रित होते ही भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण घायल ग्रामीण को पहले सीएचसी कपकोट ले गए। यहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। वन क्षेत्राधिकारी एनडी पांडेय ने बताया कि घायल को मेडिकल के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। ग्रामीणों से अकेले जंगल नहीं जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस वक्त ठंड बढ़ गई है। ऐसे मौसम में अक्सर भालू धूप सेंकने के लिए गुफा से बाहर निकल जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *