Almora Breaking: विदेशी मदिरा की एक दुकान बंद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा नगर की एक विदेशी मदिरा की दुकान बंद हो गई है। वजह ये है कि अनुज्ञापी ने अधिभार जमा नहीं किया। आबकारी विभाग ने अधिभार के एवज अनुज्ञापी के 27 लाख रुपये जब्त कर लिये हैं।
अल्मोड़ा के सब्जी मंडी में स्थित विदेशी मदिरा की दुकान का अधिभार जमा नहीं हो पाया, तो आबकारी विभाग ने कार्यवाही की और दुकान बंद कर दी गई है। आबकारी विभाग ने अनुज्ञापी के लगभग 27 लाख रुपए भी जब्त कर लिये। बताया गया है कि सब्जी मंडी स्थित अंग्रेजी शराब का ठेका गत वर्ष जिस व्यक्ति के नाम हुआ था, तो वह अधिभार जमा नहीं कर सका। इस कारण यह दुकान बंद हो गई। इसके बाद हाल में इस दुकान का ठेका एक अन्य व्यक्ति के नाम लगभग 10.86 करोड़ रुपए में हुआ। मगर यह व्यक्ति भी अधिभार जमा नहीं कर पाया और अब यह दुकान फिर बंद कर दी गई है। आबकारी विभाग अब अधिभार की शेष धनराशि के वसूली के प्रयास में लगा है।