खुशखबरी:  गरुड़ में 22.17 करोड़ की लागत से बनेगी बहुमंजिली मल्टी लेवल पार्किंग

✍️ शासन से मिली प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, 887.16 लाख पहली किश्त स्वीकृत सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: गरुड़ में शीघ्र ही बहुमंजिली पार्किंग बनेगी। इसके लिए…

गरुड़ में 22.17 करोड़ की लागत से बनेगी बहुमंजिली मल्टी लेवल पार्किंग

✍️ शासन से मिली प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, 887.16 लाख पहली किश्त स्वीकृत

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: गरुड़ में शीघ्र ही बहुमंजिली पार्किंग बनेगी। इसके लिए शासन ने 2217.90 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। पार्किंग के लिए बकायदा प्रथम किश्त के लिए 887.16 लाख स्वीकृत हो गए हैं।

गरुड़ में बाइस करोड़ सत्रह लाख नब्बे हजार की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी। पार्किंग बनने से जाम की समस्या से निजात भी मिलेगी। गरुड़ की जनता लंबे समय से पार्किंग का निर्माण की मांग कर रही थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास ने पार्किंग के लिए काफी प्रयास किए। प्रदेश सरकार ने अब उनका सपना साकार कर दिया। विधायक पार्वती दास ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 2217.90 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी है। पार्किंग बनने से अब वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क किनारे खड़े नहीं होंगे और आए दिन लग रहे जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। पार्किंग की स्वीकृति प्रदान करने पर खुशी व्यक्त करते हुए विधायक पार्वती दास, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, जिपंस जनार्दन लोहुमी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कुंदन भंडारी, व्यापार संघ के अध्यक्ष महेश बिष्ट ठाकुर आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। विधायक पार्वती दास ने बताया की शीघ्र ही पार्किंग निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *