बागेश्वर: जिले में नदियों के किनारे चलेगा वृहद स्वच्छता अभियान

✍️ जिला गंगा समिति की बैठक में कार्ययोजना तैयार करें: जिलाधिकारी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को जिला गंगा समिति…

जिले में नदियों के किनारे चलेगा वृहद स्वच्छता अभियान

✍️ जिला गंगा समिति की बैठक में कार्ययोजना तैयार करें: जिलाधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को जिला गंगा समिति (नमामि गंगे) की बैठक हुई। वार्षिक कार्ययोजना के तहत कार्य करने के कड़े निर्देश दिए। गंगा की सहायक नदियों को साफ व स्वच्छ रखने को कहा। नदियों के किनारे वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलेगा। ठोस चिकित्सा एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निस्तारण होगा। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बनाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाएं रखने में नगर निकायों की अहम भूमिका है। नगर निकायों में डोर टू डोर कूड़े कलेक्शन को बढ़ावा देते हुए इस दिशा में तेजी से कार्य करें। पूरे वर्ष का वर्क प्लान तैयार करें। घरों से निकलने वाले कूड़े का पृथक्करण करें। उचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आम जनमानस को भी सूखे और गीले कूड़े के प्रति जागरूक करेंगे। नदी के किनारे बसे गांव में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें। बैठक में डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *