Almora News : पालिकाध्यक्ष के आवासीय परिसर में घुस आया विशाल सांप, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम, लगभग 1.5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रविवार को यहां नगर पालिकाध्यक्ष के आवासीय परिसर में एक विशालकाय सांप घुस आने से हड़कंप मच गया। सांप भवन के आंगन से होता हुआ सीढ़ियों के रास्ते घर के भीतर प्रवेश करने के प्रयास में था। संयोग से इस पर पालिकाध्यक्ष की नजर पड़ गई और समय रहते वन कर्मियों को मौके पर बुला लिया गया। इस सांप के रेस्क्यू में वन विभाग की टीम को करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को दोपहर करीब दो से ढ़ाई बजे के बीच अचानक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की नजर एक विशाल सांप पर पड़ी, जो सीढ़ियों पर दिखाई दिया। आमना—सामाना होने पर यह सांप घर के आहते में लगे खेत में चला गया। इस बीच पालिकाध्यक्ष ने मामले की सूचना वन विभाग में दी।
सूचना मिलते ही वन कर्मि भुवन राम व विक्की आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंच गये, लेकिन तब तक सांप खेत की दीवारों में जा छुपा। काफी देर तक सांप व रेस्क्यू टीम के बीच लुक्का—छिपी का खेल चलता रहा। इस बीच वहां सभासद लक्ष्मेश्वर अमित साह ‘मोनू’ और नामित सभासद अर्जुन सिंह भी मौके पर पहुंच गये।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक
करीब डेढ़ घंटे बाद बामुश्किल यह सांप वन कर्मियों के काबू में आ सका और इसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। सांप के पकड़े जाने पर सभी लोगों ने राहत की सांस ली। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उनके आवास पर पारिवारिक सदस्यों के अलावा पालतू मवेशी भी हैं। यदि यह सांप पकड़ा नही जाता तो किसी को भी खतरा हो सकता था। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने के लिए वन विभाग की टीम व मौके पर पहुंचे सभासदों का आभार जताया है।
Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी
शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट