बागेश्वर: देवल बिछराल गांव में मकान अति​वृष्टि की भेंट चढ़ा

✍️ आपदा पीड़ित मदद को रेडक्रास टीम पहुंची गांव, राहत सामग्री बांटी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कांडा क्षेत्र में अतिवृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त होने…

देवल बिछराल गांव में मकान अति​वृष्टि की भेंट चढ़ा

✍️ आपदा पीड़ित मदद को रेडक्रास टीम पहुंची गांव, राहत सामग्री बांटी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के कांडा क्षेत्र में अतिवृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला जारी है। लोग बेघर हो रहे हैं। उनकी मदद के लिए भारतीय रेडक्रास सोसायटी आगे आई है। टीम ने देवल बिछराल गांव में आपदा पीड़ित को जरूरी सामान वितरित किया। उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

भारतीय रेडक्रास टीम रावतसेरा के देवलबिछराल गांव पहुंची। स्थानीय निवासी करम राम का मकान अतिवृष्टि की भेंट चढ़ गया था। उनका राशन, कपड़े तथा अन्य सामान मकान के मलबे में दब गया। परिवार के लोगों ने भाग कर जान बचाई। वह अन्यत्र रहने को मजबूर हैं। गुरुवार को टीम ने उन्हें राशन, किचन किट समेत अन्य सामान प्रदान किया। चेयरमैन संजय साह जगाती ने कहा कि आपदा पीडि़तों की हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान ग्राम प्रधान स्वाती देवी, आलोक पांडे, जगदीश उपाध्याय, हिमांशु चौबे, विनोद पांडेय, पंकज डसीला, गणेश कुमार, राजेंद राठौर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *