HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: लो! यहां डीएफओ दफ्तर के पीछे जंगल में लगा दी...

Bageshwar News: लो! यहां डीएफओ दफ्तर के पीछे जंगल में लगा दी आग

-गरुड़ के अणां में लगी आग पर पाया काबू
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

वैसे तो जिले के अधिकतर जंगल जल रहे हैं, लेकिन रविवार की रात प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के पीछे का जंगल में भी अराजक तत्वों द्वारा आग लगा दी। आग ने पूरे जंगल को घेर लिया। लोगों ने शोसल मीडिया तथा अन्य माध्यम से वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसके अलावा अणां के जंगल में लगी आग को वन कर्मियों ने बुझा दिया है। जंगल जलने से गर्मी में इजाफा होने लगा है।

मालूम हो कि पिछले दिनों बारिश के बाद जंगल की आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था, लेकिन शनिवार की रात से एक बार फिर जंगल धधकने लगे। रविवार की देर शाम डीएफओ कार्यालय के पीछे का जंगल भी आग की चपेट में आ गया। आग के रिहायसी इलाके में आने का भी खतरा बढ़ने लगा। लोगों ने फोन से विभाग को सूचना दी और धधकते जंगल की फोटो फेसबुक व सोशल मीडिया में भी डाला। सूचना के बाद विभाग के कर्मचारी रात को मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। अब तक करीब 80 हेक्टेयर जंगल जल गए हैं। रेंजर एसएस करायत ने बताया कि जंगल की आग पर वन कर्मी बराबर नजर बनाए हुए है। जहां से भी आग लगने की सूचना आ रही है वहां जाकर आग को बुझाया जा रहा है। साथ ही जंगल को आग लगाने वालों पर भी नजर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments