HomeUttarakhandAlmoraBig Breaking: अभी—अभी अल्मोड़ा के बीएसएनएल एक्सचेंज में धधकी आग

Big Breaking: अभी—अभी अल्मोड़ा के बीएसएनएल एक्सचेंज में धधकी आग

— कमरे धुए के गुबार से भरे, आग बुझाने की जद्दोजहद जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां एडम्स कालेज के पास स्थित बीएसएनएल के एक्सचेंज में अभी कुछ देर पहले आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही हड़कंप मच गया और अभी आग बुझाने की भारी मशक्कत चली है। अभी आग बुझाने के लिए अफरातफरी मची है और फिलहाल माना जा रहा है कि यह आग लगभग आज रात्रि साढ़े 10 बजे के आसपास सुलगी।

अभी घंटेभर पहले अल्मोड़ा के बीएसएनएल एक्सचेंज/दफ्तर में आग भड़क उठी। आग अंदर बंद कमरों से सुलगी है। अंदर बड़ी मात्रा में धुए की धुंध भरी है, जिससे आग कहां से शुरू हुई, इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है और फिलहाल पूरा ध्यान आग पर काबू पाने में लगा है। आग लगने की भनक लगते ही इसकी सूचना आनन—फानन में फायर ब्रिगेड व बीएसएनएल के अधिकारियों को दी गई। तत्काल बीएसएनल के सेवा​ विच्छेदित कर दी गई।

सूचना मिलते ही कुछ ही देर में दमकल वाहन लेकर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने में जुट गया। धुआं इतना भरा है कि कमरों के अंदर जाने की स्थिति नहीं है और ऐसी कोशिश जारी है। रात के अंधेरे से भी दिक्कतें हो रही हैं। आग फैलने से रोकने के लिए दमकल वाहन से पानी की बौछार की जा रही है और अग्निशमन दस्ते को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

अंधेरे व आग के धुए की धुंध से बड़ी मुश्किलें सामने आ रही हैं। आग कितने कमरों में लगी और किस कारण लगी, यह भी सटीक पता नहीं लग पा रहा है। रात समाचार लिखे जाने तक सभी का ध्यान पहले आग पर काबू पाने पर केंद्रित है और आग बुझाने के प्रयास तेजी से चल रहे थे। बीएसएनएल के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस अधिकारी व जवानों समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे हैं। (अपडेट खबर बाद में)

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments