ब्रेकिंग न्यूज : दिल्ली बाढ़ में मारे गए पिथौरागढ़ निवासी आटो चालक कुंदन के परिजनों के लिए जारी किया गया दस लाख का चेक
पिथौरागढ़। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर दिल्ली के मिंटो ब्रिज जलभराव में पिथौरागढ़ निवासी कुंदन सिंह की मृत्यु के बाद उनके परिजनों के लिए दिल्ली सरकार ने दस लाख रुपये का चेक जारी किया है। अनिल बलूनी ने अपनी फेसबुक पर चेक की छाया प्रति भी लगाई है। उनका कहना है कि उन्होंने कल ही दिल्ली के उपराज्य पाल से बात करके कुंदन सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया था। आज उन्हें उपराज्यपाल ने अवगत कराया कि कुंदन सिंह के परिवार के लिए दस लाख रुपये का चेक बनाया गया है। बलूनी के अनुसार उन्होंने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि कुन्दन सिंह का परिवार इस राशि को लेने दिल्ली आने में असमर्थ है, अतः जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के माध्यम से उक्त सहायता राशि उन्हें पहुंचाई जाये। आज फिर उन्होंने बताया है कि उन्होंने मृतक कुंदन सिंह के परिजन के लिए सरकारी नौकरी का एक बार फिर से अनुरोध किया है।