हिमाचल ब्रेकिंग : चंबा से कांगड़ा जा रही कार खाई में समाई, तीन लोगों की मौत

शिमला। हिमचल के कांगड़ा जिले के पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में चंबा निवासी तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा नूरपुर…

देहरादून : कालसी-चकराता मार्ग पर खाई में गिरी कार; एलआईसी कर्मी की मौत, पत्नी घायल



शिमला। हिमचल के कांगड़ा जिले के पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में चंबा निवासी तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा नूरपुर के पास भडवार में हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कार चंबा से कांगड़ा आ रही थी। भडवार में पहुंचने पर चालक का नियंत्रण कार से हट गया और कार कई फीट गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग ही सवार थे।

अभी तक मृतकों शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना मिलते ही उपमंडल पुलिस अधिकारी अशोक रतन घटना स्थल पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को गहरी खाई से निकाल कर नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में मारे गए तीनों लोग चंबा के रहने वाले हैं यह तो पता चल गया है लेकिन उनके नामों के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *