✍️ मृतकों को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शाम यहां कैंडल मार्च निकाला और अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण के जंगल में वनाग्नि की चपेट में आने से मारे गए लोगों श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। यह कैंडल मार्च गांधी पार्क से शिखर तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक तक निकला।
इस मौके पर वक्ताओं ने बिनसर सेंचुरी में वनाग्नि से मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा एक—एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग उठाई। कैंडल मार्च में अलग—अलग संगठनों से जुड़े मनोहर सिंह नेगी, वैभव जोशी, विनोद तिवारी, भूपेंद्र वाल्दिया, डा.जेसी दुर्गापाल, भुवन जोशी, दीपू लोहनी, कृपाल सिंह, रजनीकांत, दीवान सिंह, उमा भट्ट, वसुधा पंत, भावना तिवारी, लता पांडे, सुनीता पांडे, मंजू जोशी, पुष्पा तिवारी, देवकी बिष्ट, कमला, राधिका शाह, पुष्पा, नीमा जोशी, गीता अधिकारी, कमल वर्मा आदि कई लोग शामिल हुए।