किच्छा न्यूज़ : भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
किच्छा। भारत चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों के बलिदान को नमन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री हर्ष गंगवार के नेतृत्व में तमाम भाजपा कार्यकर्ता नगर के इंदिरा गांधी खेल मैदान में पहुंचे। जहां उन्होंने तिरंगा झंडा परिसर में दर्जनों मोमबत्ती जलाकर देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मंडल महामंत्री हर्ष गंगवार ने कहा कि चीन सैनिकों ने धोखे से हमला कर भारतीय सेना को नुकसान पहुंचाने का काम किया है, जिससे देश की जनता में चीन के प्रति भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि देश की जनता चीन के इस घिनौने कृत्य को कभी माफ नहीं करेगी और समय आने पर चीन को इसका करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने तथा चीन को करारा जवाब देने का आग्रह किया।
युवा नेता गंगवार ने देश की जनता से चाइना निर्मित सामान का बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए कहा कि चाइना को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने तथा चाइना की कमर तोड़ने के लिए देश की जनता को एकजुट होना होगा। इस मौके पर अमन कश्यप, आलोक गंगवार, अमन गंगवार, हरीश गंगवार, राहुल ठाकुर, अमित कोली, नितेश शर्मा, रवि कुमार, गौरव कांडपाल, मुकेश कश्यप, शंभू प्रसाद आदि मौजूद थे।