सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की निरोधात्मक कार्यवाही जारी है। साथ ही नशे की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही चल रही है। इसी क्रम में दन्या थाना पुलिस ने 05 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि चौखुटिया व द्वाराहाट थानांतर्गत गुंडा अधिनियम तथा सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत 21 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। दो लोगों को जिला बदर करने के लिए डीएम को रिपोर्ट प्रेषित की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन व थानाध्यक्ष सुशील कुमार दन्या के नेतृत्व में दन्या थाना पुलिस की टीम ने काण्डानोला रोड में चेकिंग के दौरान महा सिंह पुत्र स्व. वीर सिंह निवासी कांडानोला थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा की दुकान से 05 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना दन्या में उसके खिलाफ धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। थानाध्यक्ष दन्या ने बताया कि आरोपी राजस्व क्षेत्र भनोली के शराब के ठेके से शराब खरीद कर मुनाफे में बेचने के उद्धेश्य से लाया था। पुलिस टीम में एसआई इंदर ढेला, कांस्टेबिली सुरेन्द्र नेगी, कुन्दन सिंह व प्रकाश नगरकोटी शामिल रहे।
21 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
थाना चौखुटिया अंतर्गत पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुल 19 लोगों का चालान सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत किया है। शांति व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य से यह कार्यवाही की है। उधर द्वाराहाट थानांतर्गत दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। यह दोनों लोग लंबे समय से थाना क्षेत्र में शराब की अवैध तस्करी के मामले में लिप्त हैं। इन्हें जिला बदर करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की है।