हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में हुई ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने मंगलवार को खुलासा किया, एसएसपी ने बताया कि, तमाम चोरियों को अंजाम देने वाला हल्दूचौड़ निवासी प्रमोद कुमार उर्फ पिद्दा है जिसके खिलाफ नैनीताल जिले में 28 मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त प्रमोद पिद्दा 2 माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। जेल से छूटते ही उसने ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम देना शुरू कर दिया। एसएसपी ने बताया, पिद्दा का अपराध करने का तरीका पूर्व में भी इसी प्रकार रहा है लेकिन इस बार प्रमोद पिद्दा ने जेल से छूटने के बाद अपना हुलिया बदल लिया था और चोरियों चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। News WhatsApp Group Join Click Now
विस्तार से
हल्द्वानी शहर में हुई ताबड़तोड़ चोरियों की घटनाओं को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम गठित कर घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए थे, इस क्रम में हरवंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने क्षेत्र में हो रही चोरियों के खुलासे के लिए हल्द्वानी, लालकुआं, रूद्रपुर शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया तथा पुराने चोरों एंव संदिग्धो से लगातार पूछताछ एंव पतारसी सुरागरसी की गयी इस कड़ी में पुलिस ने लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लगभग 70 से 80 संदिग्धो व पुराने शातिरों का सत्यापन एंव पूछताछ की गयी। आगे पढ़े…
जिस क्रम में पुलिस को महत्तवपूर्ण सुराग हाथ लगे। जिसके परिणामस्वरूरप आज मंगलवार को पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं में संलिप्त अभि. प्रमोद कुमार उर्फ पिद्दा पुत्र स्व. बची राम नि. दीना डी क्लास हल्दूचौड़ थाना लालकुआं को मुखबिर की सूचना पर कर्तव्य फैक्ट्री टीपी नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
कोरोना कहर : उत्तराखंड में आज 6 मरीजों की मौत, इन जिलों का हाल बुरा
गिरफ्तार अभि. प्रमोद पिद्दा एक शातिर नकबजन है। जिसके द्वारा पूर्व में भी हल्द्वानी मुखानी, काठगोदाम, बनभुलपुरा, लालकुआं आदि थानाक्षेत्रों में कई नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसके विरूद्ध अब तक लगभग नैनीताल में 28 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त प्रमोद पिद्दा 2 माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। जेल से छूटते ही उसके द्वारा ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम दिया गया। आगे पढ़े…
शनिवार को हल्द्वानी शहर का बाजार रहेगा पूर्णतः बंद, प्रशासन ने लिया फैसला
प्रमोद पिद्दा का अपराध करने का तरीका पूर्व में भी इसी प्रकार रहा है एंव इस बार प्रमोद पिद्दा द्वारा जेल से छूटने के उपरान्त अपना हुलिया भी बदल लिया था। पुलिस को प्रमोद पिद्दा के पास से 37 हजार रूपए और एक मोबाइल फोन व वादी का पर्स बरामद हुआ है।
पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उनि. विजय पाल सिंह, उ.नि. मनोज कुमार, हे.का. गणेश कुमार, हे.का. मौ. आकिल, का. जगदीश भारती, का. सुरेन्द्र सिंह, का. जितेन्द्र कुमार, का. विरेन्द्र चौहान, का. इसरार नवी, का. इसरार अहमद, का. वंशीधर जोशी, का. भगवान सिंह सैलाल मौजूद रहे।
हल्द्वानी : अंधाधुंध फायरिंग के मामले में दो बेटों संग पिता गिरफ्तार, लगी संगीन धाराएं, लंबे नपेंगे
UKSSSC Alert : उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई, करीब आ रही है अंतिम तिथि