रुद्रपुर। आज सुबह घर में घुसकर युवक को गोली से उड़ा देने के मामले में पर्दे के पीछे छिपे सारे चहेरे सामने आ गए हैं। एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बाकायदा पत्रकारवार्ता करके मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक समीर की पत्नी सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार समीर की मौत का कारण उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग ही बना। एसपी सिटी के अनुसार अरविंद नगर, वार्ड नंबर तीन,ट्रांजिट कैंप निवासी समीर विश्वास की पत्नी श्यामली का मूलत: गूलरभोज, निवासी विश्वजीत राय के साथ प्रेम प्रकरण चल रहा था।
विश्वजीत फिलहाल नारायण कालोनी, ट्रांजिट कैंप में ही रहता है। इस बात की जानकारी समीर को हो गई थीह। समीर ने अपनी पत्नी श्यामली से विश्वजीत से दूर रहने के लिए चेतावनी भी दी थी। इस बात को लेकर कुछ माह पहले पंचायत भी करवाई गई थी। शुक्र—शनिवार की रात में श्यामली ने अपने पति की बीयर में नींद की गोलियां मिला दीं। जब समीर सो गया तो श्यामली ने विश्वजीत राय को फोन करके उसके समीर के सो जाने की जानकारी दी। उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद नहीं किया।
विश्वजीत राय कुछ ही देर में अपने मित्र चंदनगढ़, थाना क्षेत्र दिनेशपुर निवासी शिब्बू अधिकारी और वहीं के रहने वाले महेश सरकार के साथ समीर के कमरे में पहुंच गया। दरवाजा अंदर से नहीं था, इसलिए उन्हें अंदर जाने में कोई दिक्कत नहीं आई। इसके बाद श्यामली ने अपने ही पति की अपने आशिक व उसके साथियों से गोली मरवाकर हत्या करवा दी गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवारई करते हुए तीनों हत्यारों और समीर की पत्नी श्यामली को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयोग किया गया 315 बोर का तमंचा और एक खोखा और 315 बोर के कारतूस, बीयर में मिलाई गई तीन नींद की गोलियां और हत्यारों द्वारा आने जाने में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई है।
सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम में सीओ अमित कुमार, एसएचओ विद्यादत्त जोशी, एसआई विजय सिंह, प्रदीप शर्मा, कौशल भाकुनि, अर्जुन गिरी, मनोज कुमार व धीरज वर्मा, सिपाही नीरज शुक्ला, नरेश जोशी, नीरज भोज, दिनेश चंद्र, राकेश उप्रेती, जितेंद्र चौहान, मुकेश मेहरा व गोकुल टम्टा शामिल थे।