सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कई अन्य जगहों की भांति अल्मोड़ा जनपद में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बढ़ गया हैं। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान क्षेत्र अल्मोड़ा के हवालबाग क्षेत्र को एक साथ 29 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से कंटोनमेंट जोन बना दिया गया है। मालूम हो कि संस्थान के कर्मचारियों व वैज्ञानिकों के सैंपल लिये गए थे, जांच में 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके उपरांत डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर प्रशासन ने इस क्षेत्र को कंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया। इसके बाद क्षेत्र में टीम संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गई है।
ब्रेकिंग: ज्यादा केस मिलने से अल्मोड़ा में यहां बना कंटेनमेंट जोन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकई अन्य जगहों की भांति अल्मोड़ा जनपद में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। जिससे संक्रमण के…