सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पैनी निगाह टिका दी है। शहर में जगह—जगह लगी विभिन्न दलों की प्रचार सामग्री के बैनर, पोस्टर व होर्डिंग को हटाने का काम शुरू हो गया है। कड़ाके की ठंड के बावजूद नगरपालिका अल्मोड़ा ने इन प्रचार संबंधी पोस्टर—बैनरों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। कई जगह पालिका के कर्मचारी नगर क्षेत्र में दीवारों व यत्र—तत्र लगी इन प्रचार सामग्री को उखाड़कर गाड़ी में भरकर ले गए। अभी प्रचार सामग्री हटाने का कार्य जारी है।