Bageshwar News: जिला पर्यवेक्षक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए चुनाव में विजयश्री के टिप्स

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां पहुंचे कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक अजय पासवान ने पार्टी के जिला इकाई की बैठक लेकर चुनाव में विजयश्री के टिप्स दिए और…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां पहुंचे कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक अजय पासवान ने पार्टी के जिला इकाई की बैठक लेकर चुनाव में विजयश्री के टिप्स दिए और बूथ प्रबंधन पर खासा जोर दिया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विशेष ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

जिला पर्यवेक्षक पासवान ने कहा कि जनता भाजपा के शासन से तंग आ चुकी है तथा इस बार कांग्रेस को सत्ता सौंपना चाहती है। इसके लिए कुशल बूथ प्रबंधन आवश्यक है। बागेश्वर प्रभारी पंकज यादव व कपकोट प्रभारी पंकज पासवान ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से आम जनता का जीना दूभर हो गया है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। इसकी चिंता डबल इंजन सरकार को नहीं है। उन्हें सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता सता रही है। उन्होंने चुनाव प्रबंधन के प्रति सजग रहने को कहा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने कहा कि जनपद की दोनों सीटें जीतकर इस बार कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी। बैठक में बड़ी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान पर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, दीपक गड़िया, अर्जुन देव, रंजीत दास, भैरव नाथ टम्टा, सज्जन लाल टम्टा, बालकृष्ण, रंजीत डसीला, सुनीता टम्टा, महिला इकाई जिलाध्यक्ष गीता रावल, युकां जिलाध्यक्ष कवि जोशी, राजेंद्र राठौर, देवेंद्र परिहार, कैलाश मोहन, प्रेम सिंह, संगीता कमला देवी, हरीश त्रिकोटी, रिजवान खान, निशा आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *