सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी वालीवॉल प्रतियोगिता का आगाज आज हुआ। प्रतियोगिता के मुकाबले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में हो रहे हैं। पहले मैच में बागेश्वर व सोमेश्वर महाविद्यालयों की टीमें आमने—सामने रहीं और बागेश्वर की टीम विजयी रही। दूसरा मैच अल्मोड़ा कैंपस के नाम रहा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बागेश्वर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल, विश्वविद्यालय से आए क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली व क्रीड़ा प्रभारी डा. संजय कुमार टम्टा ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें खेल भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी। इस प्रतियोगिता में 05 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला मैच बागेश्वर व सोमेश्वर महाविद्यालय की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें मेजबान बागेश्वर की टीम विजयी रही जबकि दूसरे मैच में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा तथा लोहाघाट महाविद्यालय के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें अल्मोड़ा कैंपस की टीम विजयी रही।
पहले दिन प्रतियोगिता संपन्न कराने में डा. एसएम भट्ट, बृजेश तिवारी, भूपेंद्र बिष्ट, गीता बिष्ट, गोविंद सिंह मटियानी, मोहन चंद्र उप्रेती, डा. रंजना साह, डा. ललित मोहन, डा. भगवती नेगी, डा. मनोज टम्टा, डा. हेमलता, डा. गीता, डा. ओमप्रकाश, डा. लक्ष्मण सिंह, डा. धमेंद्र बोरा, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी आदि ने सहयोग दिया।