अल्मोड़ाः नगर कांग्रेस ने पीएम को भेजा ज्ञापन, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग
अल्मोड़ा। पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से खफा कांग्रेसजनों ने बुधवार को प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें हालातों के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल के कीमतों को कम करने की पुरजोर मांग की है।
अल्मोड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला के नेतृत्व में कांग्रेसजन डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां से उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को कम कर उनका मूल्य स्थिर करने की मांग की है। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी के कारण परेशान है। सुरक्षा की दृष्टि से लागू किये गये लाकडाउन के कारण करोड़ों लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। ऐसे में यदि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते रहेंगें, तो जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। प्रधानमंत्री से जनहित में पेट्रोल-डीजल का मूल्य कम कर स्थिर करने की मांग की है। नगर अध्यक्ष श्री रौतैला के साथ ज्ञापन देने वालों में पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय एवं जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक उपस्थित रहे।