40 किग्रा गांजे के साथ दो गिरफ्तार, कीमत 2.40 लाख, पुरस्कृत होगी पुलिस टीम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी की टीम ने 40 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजे की तस्करी स्विफ्ट कार…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस व एसओजी की टीम ने 40 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गांजे की तस्करी स्विफ्ट कार से की जा रही थी। बरामद माल की कीमत 2.40 लाख बताई जा रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देशों के अनुक्रम में नशे की अवैध तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। आज बृहस्पतिवार को सल्ट पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा नैल तिराहा, सराईखेत रोड, सल्ट के पास चैकिंग की गई। इस दौरान वाहन संख्या UK18TA-0765 (स्विफ्ट कार) को चैक करने पर उक्त कार से प्लास्टिक के 05 कट्टों में कुल 48 किलोग्राम गांजा, कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रूपये बरामद हुआ। जिस पर वाहन चालक सहित वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों की पहचान देवेन्द्र कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र रतन सिंह, निवासी अमियावाला, जसपुर, उधम सिंह नगर तथा गौरव कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र मेघनाथ सिंह, निवासी मुरलीवाला, जसपुर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सल्ट में धारा 8/20/60 NDPS ACT के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इधर इस मामले में प्रभारी एसओजी उप निरीक्षक नीरज भाकुनी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी पेशे से ड्राईवर हैं तथा सराईखेत से गांजा खरीदकर जसपुर ले जा रहे थे। पकड़ में आने पर कार्यवाही की गयी है। इकके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा गांजे की खरीद के स्रोतों की गहराई से जांच की जा रही है। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 2500 रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट गोविन्द सिंह मेहता, कांस्टेबल सुरेश चन्द्र तथा एसओजी से भूपेन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *