सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के तमिलनाडु के नीलगिरी में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश होने हुए आकस्मिक निधन पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने गहरा दु:ख प्रकट करते हुए इसे देश व उत्तराखंड के लिए गहरी क्षति बताया है। उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गये सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है।
उन्होंने बताया कि सीडीएम रावत के निधन पर कल बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के सभागार में दोपहर 02 बजे से एक सार्वजनिक शोक सभा का आयोजन किया जायेगा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने नगर के तमाम संगठनों व आम नागरिकों से इस शोक सभा में शिरकत कर स्व. बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील जारी की है। ज्ञात रहे कि सीडीएम बिपिन रावत के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने तीन दिन का राजकीय शोक भी घोषित कर दिया है।
आपको बता दें कि जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के लाल थे। इनका जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था। सीडीएस बिपिन रावत इससे पूर्व ब्रिगेड कमांडर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (GOC-C) सदर्न कमांड, जनरल स्टाफ ऑफिसर ग्रेड 2, मिलिट्री ऑपरेशन्स डायरेक्टोरेट, कर्नल मिलिट्री सेक्रेटरी एंड डिप्टी मिलिट्री सेक्रेटरी, सीनियर इंस्ट्रक्टर इन जूनियर कमांड विंग, कमांडर यूनाइटेड नेशन्स पीसकीपिंग फोर्स मल्टीनेशनल ब्रिगेड, वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ आर्मी चीफ तथा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे हैं। आज 08 दिसंबर, 2021 को 63 वर्ष की आयु में इनका निधन हो गया है।