नैनीताल। यहां मल्लीताल क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। महिला की आत्महत्या के पीछे पारिवारिक क्लेश को वजह माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर के स्टाफ हाउस क्षेत्र निवासी प्रेम कुमार मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में काम करते हैं। सोमवार दोपहर उनका पत्नी बबली आर्य से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। स्वजनों के बीचबचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हो गया था। रात को परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सो गए।
हल्द्वानी : मेडिकल कालेज में रैगिंग, एमबीबीएस के छात्रों में मारपीट, दो घायल
सुबह प्रेम कुमार के बड़े भाई की पत्नी उठकर बाथरूम गई तो वहां बबली को छत से रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया। महिला के चीखने चिल्लाने के बाद अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे और बबली को नीचे उतारा। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। महिला की मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा करने की कार्रवाई की जा रही है। स्वजनों के बताए मुताबिक मामला आत्महत्या का ही मालूम पड़ रहा है। जिसमें पारिवारिक कलेश की बातें सामने आ रही है। फिर भी इस स्वजनों से पूछताछ कर अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।
Video : खाई में गिरने से बाल—बाल बची केमू की बस, यात्रियों में मच गई चीख—पुकार
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी में जा रहे दोस्तों के बीच चली गोली, युवक की मौत