बागेश्वर : सात से नौ तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे एनएचएम कर्मी, दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर गुस्सा

बागेश्वर। दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। अब कर्मचारियों ने आंदोलन तेज करने का मन…

बागेश्वर : अवैध खड़िया खनन पर ग्रामीणों में आक्रोश, डीएम को दिया ज्ञापन

बागेश्वर। दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। अब कर्मचारियों ने आंदोलन तेज करने का मन बना लिया है। सात से नौ दिसंबर तक जिले के सभी कर्मी कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इस आशय का एक ज्ञापन उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंप दिया है।

सीमएओ को भेजे ज्ञापन में कर्मचारियों का कहना है कि एनएचएम कर्मी लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने तथा आउट सोर्सिंग से नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। इससे उन्हें नुकसान हो रहा है। इसके विरोध में सात से नौ दिसंबर तक कार्य बहिष्कार करेंगे।

इस दौरान टीवी क्लीनिक, एनडीसी क्लीनिक, डीपीएमयू, सीएचसी, पीएचसी में कार्य प्रभावित होगा। इसकी जिम्मेदारी शासन व विभाग की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में संरक्षक मनोज पुरोहित, अध्यक्ष भुवन जोशी, उपाध्यक्ष सुरेश कुकरेती, अनुजा कांडपाल, विजय कुमार, राजीव कुमार आदि शामिल हैं।

Uttarakhand : मुख्यमंत्री ने की घोषणा – होमगार्ड्स को मिलेंगे छह हजार रुपए की प्रोत्साहन

गजब भ्रष्टाचार : सड़क उद्घाटन पर नारियल नहीं, टूट गई सड़क, जेई और एई निलंबित


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *