गदरपुर ब्रेकिंग : खेत में मिला यूपी पुलिस के हवलदार के बेटे का शव

रुद्रपुर। यूपी पुलिस के हवलदार के बेटे का शव गदरपुर के बलराम नगर रोड पर बन रहे बायपास के नजदीक एक खेत से मिला है। युवक कल शाम से लापता था। युवक के पिता यूपी के रामपुर में यूपी पुलिस में हवलदार हैं उनका घर गदरपुर में ही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कराई और पंचनामें की प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार गदरपुर के बलराम नगर रोड पर स्थित निर्माणाधीन बाईपास के पास एक ग्रामीण सतीश मुंजाल के खेत में कल्याण नामक व्यक्ति ठेके पर खेती करता है। आज सुबह जब क्लयाण खेत पर गा तो उसे वहां एक युवक की लाश पड़ी दिखाई दी।
उसने तुरंत ग्रामीणों व पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। खेत में युवक का शव मिलने की सूचना पर सीओ दीपशिखा अग्रवाल भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गईं। गदरपुर थाना प्रभारी जसविंदर ने शव की शिनाख्त कराई। पता चला कि युवक का अभय प्रताप है। उसकी उम्र लगभग 23 साल की होगी। उसके पिता मनोज कुमार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस विभाग में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। सीओ ने बताया कि अभय प्रताप कल शाम तीन बजे से अपने घर से लापता था। उसकी मौत की वजह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।