देहरादून/टिहरी। वीर भूमि उत्तराखंड का एक और जांबाज देश के लिए शहीद हो गया है। टिहरी निवासी यह वीर सपूत नागालैंड में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया। उनकी शहादत की खबर के बाद से गांव में मातम पसर गया है। शहीद के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं इस हमले में नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान 10 नागरिकों की मौत हो गयी तथा एक जवान शहीद हो गया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव में सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान 10 नागरिकों की मौत हो गयी, इसी दौरान देवभूमि का बेटा गौतम लाल शहीद हो गया है। वह पैराशूट रेजिमेंट में 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर थे। शहीद गौतम टिहरी जिले के कीर्तिनगर के उमरी गांव के निवासी थे। सेना ने बताया कि, इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद हुआ है। कई अन्य सैनिक घायल हो गए।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान के शहीद होने पर दु:ख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया लिखा,
जय हिंद!🇮🇳
मां भारती की रक्षा की खातिर ओटिंग, नागालैंड में आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए पैराशूट रेजिमेंट की 21वीं बटालियन के पैरा कमांडो गौतम लाल जी (ग्राम नौलि, टिहरी गढ़वाल) की शहादत को मेरा सलाम।
आपके साहस, शौर्य व समर्पण पर मां भारती के साथ ही सैन्यधाम गौरवान्वित है। ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
ओम शांति शांति शांति!
हल्द्वानी ब्रेकिंग : एसएसपी ने किए 6 निरीक्षक और 2 उपनिरीक्षक के तबादले, देखें किसे कहा मिली तैनाती
देखें विडियो : पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने इन बड़े नेताओं पर लगाया हमले का आरोप