वारदात : स्वर्णकार के घर में जबरन दाखिल हुए पांच हथियारबंद बदमाश, हड़कंप

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत/अल्मोड़ा
रानीखेत में आज रविवार को 5 संदिग्ध लोग एक सुनार के कमरे में घमक गये। शक होने पर जब परिजनों ने शोर मचाया तो वह भाग खड़े हुए। सुनार के अनुसार यह पांचों युवक हथियारों से लैस थे और लूटपाट के इरादे से दाखिल हुए थे। पुलिस इन युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
सुनार के अनुसार यह लोग सेना भर्ती में आने का बहाना बनाकर और अंगूठी खरीदने का बहाना करके उनके घर में दाखिल हुए थे। जानकारी के अनुसार रानीखेत के श्रीधरगंज मोहल्ले में किराये के कमरे में लंबे समय से रह रहे स्वर्ण कारिगर नरेंद्र कुमार वर्मा के कमरे में रविवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे के आसपास 5 संदिग्ध लोग बेरोकटोक कमरे में घमक गए। नरेंद्र वर्मा के अनुसार यह लोग बिना अनुमति के घर के अंदर घुस गए।
आने का कारण उन्होंने अंगूठी बनाना बताया। साथ ही बताया कि वह आर्मी भर्ती में रानीखेत आये हैं। जिसके बाद वह लोग लोग दरवाजा बंद करने लगे। शक होने पर वह उनसे भिड़ पड़े, जब धक्का—मुक्की शुरू हुई तो परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद यह लोग भाग गए। स्वर्णकार नरेंद्र कुमार के अनुसार यह सभी बदमाश हथियारों से लैस थे, जो किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने आए थे।
इस घटना के बाद पुलिस ने बाजार क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक इन संदिग्धों का पता नही चल पाया है। इधर कोतवाल रानीखेत राजेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह लेन—देन का मामला लग रहा है। हालांकि आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही तेज कर दी है।