बिग ब्रेकिंग : खाई में गिरी शादी से लौट रही कार, महिला की दर्दनाक मौत, 05 घायल

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट यहां बेतालघाट में एक विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की आल्टो कार घिरोली पुल के पास हर चनोली में करीब सौ…




सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट

यहां बेतालघाट में एक विवाह समारोह से लौट रहे लोगों की आल्टो कार घिरोली पुल के पास हर चनोली में करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 05 लोग घायल हो गये, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार गत देर रात एक ही ग्राम ओडाबासकोट सभा के 6 लोग बेतालघाट में एक शादी समारोह में शामिल में शामिल होकर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे बेतालघाट से लौटते वक्त जैसे ही कार घिरोली पुल के पास पहुंची तो अचानक आल्टो संख्या यू 04 बी 7462 अनियंत्रित हो कर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

इस बीच वहां मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद बेतालघाट थाने के जीवन मेहरा और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बामुश्किल सभी लोगों को वाहन से बाहर निकाला गया। जिसके बाद त्रिलोक चंद्र उम्र 33 वर्ष, लीला देवी उम्र 52 वर्ष, तुलसी देवी उम्र 38 वर्ष, पीयूष उम्र 5 वर्ष, दीपा देवी उम्र 45 वर्ष, पूजा उम्र 23 वर्ष को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट लाया गया।

Uttarakhand : महोत्सव में चली गोली, एक घायल, नगर के इतिहास में पहली वारदात

जहां सभी का प्रथामिक उपचार कर सभी को 108 के माध्यम से हल्द्वानी को रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जैसी ही एंबूलेंस खैरना के समीप पहुंची तो एक महिला लीला देवी की हालत खराब होने लगी, जिसे तुरन्त खैरना सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकी सभी घायलों को हल्द्वानी हायर सेंटर भेज दिया गया। आज शनिवार सुबह खैरना चौकी में शव का पंचनामा भर शव को नैनीताल पोस्टमाटम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी लोग ओडा बासकोट के रहने वाले हैं।

एक क्लिक में विस्तार से जानें – जिन 18 हजार करोड़ की योजनाओं का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास एवं लोकार्पण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *