लालकुआं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान खुरिया खता इंटर कॉलेज के पास से एक व्यक्ति 117.05 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस धारा मुकदमा दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जिले में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने थाना लालकुआं क्षेत्र में गस्त व चेकिंग के दौरान खुरिया खता इंटर कॉलेज के पास से एक व्यक्ति को 117.05 ग्राम चरस के साथ पकड़ा।
पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम 30 वर्षीय चंदन सिंह मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासी कुरिया खता नंबर 12 बिंदुखत्ता कोतवाली लालकुआं बताया। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 405/21तथा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी बिंदुखत्ता, कांस्टेबल 301 त्रिलोक सिंह मेहता, कॉन्स्टेबल 831 राजेश कुमार, कांस्टेबल 443 कमल बिष्ट।
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने 6 नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित