बागेश्वर न्यूज़ : क्विज प्रतियोगिता का समापन, इन्होंने मारी बाजी
बागेश्वर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जनपद स्तरीय क्विज, नाटक व विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न हो गयी है। क्विज प्रतियोगिता में सुमित कुमार, विज्ञान प्रदर्शनी में वेदांश उपाध्याय व नाटक में जूनियर हाईस्कूल भतरौला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिला शिक्षा अधिकारी सभागार में समग्र शिक्षा के तहत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा ने किया। समग्र शिक्षा अभियान के समन्वयक सुमित पांडेय के कार्यक्रमो की जानकारी दी।
इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल अमरकोट के सुमित कुमार, प्रथम, रा.ई.का लोहरखेत के विजय जोशी ने द्वितीय, राइका कपकोट के कृष्णा बघरी तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर हाईस्कूल भतरौला के वेदांश उपाध्याय प्रथम, उत्तरोडा की बबीता जोशी ने दूसरा, लोहरचौरा के नीरज जोशी तीसरे स्थान पर रहे। विज्ञान नाटक में जूनियर हाईस्कूल भतरौला की टीम प्रथम, राइका लोहरचौरा की टीम दूसरे, राइका कपकोट की टीम तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के निर्णायक ममता पांडेय, सुरेश खोलिया, हेम लोहनी शंकर लाल, चरण सिंह बघरी, आदि थे। इस दौरान मोहन चन्द्र साह, उमेश जोशी, प्रदीप राठौर, माया चन्दोला, पुष्पा रावत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीआरपी हेम लोहनी ने किया।
बागेश्वर ब्रेकिंग : यहां बेटी की मौत को बताया हत्या, परिजनों ने सौंपी पुलिस को तहरीर