पुजारियों को मुफ्त तीर्थयात्रा का टिकट, अमित जोशी ने किया योजना का शुभारम्भ

आध्यात्मिक राजधानी की ओर आप का बड़ा कदम : अमित जोशी केजरीवाल की तीसरी गारंटी, मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना कल से शुरू होगा घर—घर पंजीकरण…

  • आध्यात्मिक राजधानी की ओर आप का बड़ा कदम : अमित जोशी
  • केजरीवाल की तीसरी गारंटी, मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना
  • कल से शुरू होगा घर—घर पंजीकरण अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

आप विधानसभा प्रभारी अमित जोशी ने अल्मोड़ा में नंददेवी मंदिर से सीएम केजरीवाल की मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने नंदादेवी मंदिर के पुजारी तारा दत्त जोशी और सीताराम का मुफ्त तीर्थ यात्रा का टिकट दिया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है। मां नंदा के दर्शन करने के बाद एक अलग ही अनुभव का एहसास होता है।

अमित जोशी ने बताया कि 21 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरिद्वार दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने उत्तराखंड की जनता के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा दिल्ली की ही तर्ज पर अब उत्तराखंड में सरकार बनने पर यहां के लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। जिसमें अयोध्या में रामलला, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब जैसे पवित्र स्थान शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले अपने देहरादून दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी और आप पार्टी द्वारा इसके लिए जनता से सुझाव एक पोर्टल के जरिए आमंत्रित किए गए थे। अमित जोशी ने आगे बताया कि प्रदेश की जनता के कई सुझाव आप पार्टी को मिले हैं। सभी लोगों को चारधामों के बारे में मालूम है, लेकिन अधिकतर लोग स्वर्गारोहिणी, कणवाश्रम या आदिकाल में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले एक मार्ग पुजारी ट्रैक के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर चारधामों के साथ इन जगहों को भी चिन्हित किया जाए तो यहां रोजगार के कई अवसर पैदा हो सकते हैं जिससे यहां के युवाओं को पलायन करने से एक हद तक रोका जा सकता है।

साथ ही अल्मोड़ा में कसार देवी, जागेश्वर धाम, चितई गोलू देवता मंदिर, गैराड मंदिर, गणनाथ, कोसी कटारमल, स्याहिदेवी आदि कई मंदिरों को चिन्हित करेंगे जिससे रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सभी बुजुर्गों को रामलला के दर्शन करवाने की पहल की है, जिसका सारा खर्च सरकार वहन करती है। ऐसी ही योजना हम अपनी सरकार बनने पर उत्तराखंड में शुरु करेंगे ताकि सरकारी खर्च पर हमारे बजुर्ग इन तीर्थ स्थलों के दर्शन आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की इस योजना का लाभ बीते साल 35 हजार लोगों को मिला। कल अरविंद केजरीवाल की उसी घोषणा की शुरुआत हमारे मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल कोठियाल के द्वारा हरिद्वार से की गई। उन्होंने बताया कि कल से आप पार्टी के कार्यकर्ता घर—घर जाकर लोगों के रजिस्ट्रेशन करना शुरु कर देंगे और जो लोग इस योजना का लाभ पाने के इच्छुक हैं उन्हें टिकट दिए जाएंगे ताकि सरकार बनने के बाद उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके। पूरे प्रदेश में अगले 10 दिन तक ये अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिंदुओं के लिए अयोध्या, मुस्लिम लोगों के लिए अजमेर शरीफ और सिख समुदाय के लिए करतापुर साहिब के लिए ये पंजीकरण करवाए जाएंगे। इसके बाद पत्रकारों के सामने उन्होंने आप के तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा का टिकट जारी किया, जो अभियान के जरिए अगले 10 दिनों तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया पूरे प्रदेश में चलने वाले इस अभियान में जो लोग इस मुफ्त यात्रा का लाभ लेना चाहते उनको आप कार्यकर्ता मुफ्त टिकट देंगे जो आप की सरकार बनते ही आम आदमी पार्टी उनको मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएगी।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के साथ जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला महासचिव जगमोहन फर्तियाल, नवीन चंद्र आर्य, अरुणोदय तिवारी, देव सिंह टंगड़िया, अखिलेश टम्टा, संदीप नयाल, रोहित सिंह, अफसान खान, पुरन सिंह बिष्ट, दिनेश कुमार, नीरज, अमन आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *