लालकुआं/मोटाहल्दू। स्टोन क्रेशर स्क्रीन प्लांट हटाओ पर्यावरण बचाओ समिति के बैनर तले लगातार छह दिनों से हल्दूचौड़ के जयराम गांव में जारी धरना प्रदर्शन ने बड़ा रूप लेते हुए महापंचायत जारी है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण धरना स्थल पर जुटे हुए हैं और ग्रामीणों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है। धरना कर रहे ग्रामीणों ने बाजार बंद करने व चक्का जाम, आमरण अनशन, करने तक का ऐलान कर डाला है। विदित हो कि हल्दूचौड़ क्षेत्र के जयराम गांव में बीचों-बीच स्टोन क्रेशर के स्क्रीनिंग प्लांट को लगाने का कार्य चल रहा है इसको लेकर आसपास के ग्रामीणों ने पहले दिन से इसका विरोध शुरू कर दिया था।
यहां महापंचायत में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रख रहे हैं। वही उनका कहना था कि स्क्रीनिंग प्लांट का निर्माण जल्द से जल्द रुकवाया जाए अगर विकास की ओर बढ़ना है तो गांव में स्कूल व अस्पताल खोला जाए। यहां स्क्रीन प्लांट खुलता है लो इससे गांव की खेती पूरी तरह चौपट हो जाएगी और प्रदूषण भी काफी हद तक बढ़ेगा। कृषि योग्य भूमि को रोखड़ में तब्दील किया जा रहा है उक्त मामले में अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलते हुए विधायक नवीन दुमका ने कहा कि सरकार ने बिना जनप्रतिनिधियों को संज्ञान में दिए हुए 100 मीटर के मानक को 300 मीटर कर दिया है इस स्थिति मे क्रेशर का निर्माण कराया जाना अपने आप में एक बड़ा सवाल है वह जनता के साथ हैं, उक्त प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे।
वही श्रमिक नेता नंदकिशोर कपिल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा की आंदोलन पहुंचकर महज खानापूर्ति करते हुए जनता के बीच से चले जाना सरकार की जनता के प्रति इच्छा को दर्शाता है की सरकार जनता के प्रति कितने संजीदा है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक समेत तमाम प्रतिनिधियों के आंदोलन को समर्थन दिए जाने के बाद भी सत्ताधारी पार्टी के नेता यदि चाहे तो किसकी मजाल है जो गांव के बीच स्टोन क्रेशर स्थापित कर सकें।
ब्लाक प्रमुख हलद्वानी रूपा देवी ने कहा कि वह किसी भी हाल में ग्रामीण क्षेत्र में स्टोन क्रेशर नहीं लगने देंगे और सरकार तक प्रदर्शनकारियों की इस बात को पहुंचाएंगी गांव के बीच स्टोन क्रेशर लगना सरासर गलत है। वह ग्रामीण जनता के साथ खिलवाड़ नही होने देंगी। इस बीच प्रदर्शनकारियों को आक्रोशित होते देखते हुए लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार व हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगवीर सिंह दल बल के साथ मौजूद हैं,
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह बिष्ट, पूरन जोशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, हरेंद्र बोरा, व्यापारी नेता हुकुम सिंह कुँवर, ज्येष्ठ प्रमुख अमित नेगी, कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडे, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ललित सनवाल, हरीश बिरखानी, मीना भट्ट, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मणि नेगी, हेमा जोशी, हरेंद्र असगोला, दीपा बिष्ट, रेखा लोशाली, छेत्र पंचायत सदस्य रिंकू पाठक, गोपाल अधिकारी, मुकेश बेलवाल, सरस्वती जोशी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, किरन डालाकोटी, जीवन कबड़वाल, प्रमोद कालोनी, समाजसेवी कीर्ति पाठक, कमल मुनि जोशी, रमेश तिवारी, कैलाश दुम्का, बालम सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह खनवाल, विनोद दुमका, महेश कबड़ाल, सहित सैकड़ो लोग मौजूद हैं।