कपकोट : आशाओं का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित, किया गया सम्मानित
कपकोट। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में ग्रामीण उत्थान समिति के तहत आशाओं का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास ने कहा कि कोरोना टीकाकरण में आशाओं की भूमिका अहम रही है। आगे भी उन्हें इसी तरह कार्य करने की नसीहत दी। बेहतर कार्य करने वाली आशा व सुगमकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
जिला आशा प्रशिक्षण केंद्र पनौरा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दास ने कहा कि आशाओं के बेहतर कार्य को देखते हुए सरकार ने उनका मानदेय बढ़ाया है। आगे भी उनकी मांगे पूरी की जाएंगी। कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि सरकार आशाओं की अनदेखी कर रही है। उन्हें मानदेय के नाम पर झुनझुना थमा रही है। आज आशाएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। कपकोट नगर पंचायत के अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने आशाओं की कार्य प्रणाली की सराहना की। समिति के संस्थापक उमेश जोशी ने कहा कि आशाएं तथा सुगमकर्ता अपनी भूमिका में खरा उतरेंगी तो इसका लाभ आम आदमी को होगा। डॉ. एनएस टोलिया ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर बेहतर काम करने वाली बागेश्वर ब्लॉक की लक्ष्मी पांडे को प्रथम, गरुड़ की गीता आर्या द्वितीय तथा कपकोट की माया देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी तरह सुगम कर्ताओं में गरुड़ की धना देवी प्रथम, कपकोट की सीता दानू द्वितीय तथा बागेश्वर की हेमा भट्ट को तृतीय पुरस्कार किया गया। इसके अलावा ब्लॉक कोर्डिनेटर प्रतिभा जोशी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। उन्हें क्रमश: पांच हजार, तीन तथा एक हजार रुपये की नगद राशि व प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर भुवन जोशी समेत 100 आशाएं मौजूद रहीं।