महाविद्यालय में 13 नवंबर तक मनाया जा रहा स्थापना दिवस, जागरूकता रैली

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत स्व. जयदल वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 08 नवंबर से 13 नवंबर तक राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है।…




सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

स्व. जयदल वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 08 नवंबर से 13 नवंबर तक राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों, 79 बटालियन के कैडेस तथा 24 UK गर्ल्स बटालियन के कैडेटों द्वारा महाविद्यालय परिसर से चिलियानौला क्षेत्र तक एक जागरुकता रैली निकाली गई।

इस दौरान मतदाता जागरूकता तथा कोरोना से बचाव सम्बन्धी बातों पर आम जन को नारों एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूक किया गया। रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अभिमन्यु कुमार द्वारा किया गया। रैली में 24 UK गर्ल्स बटालियन की प्रभारी लेफ्टिनेन्ट डॉ. रुपा, 79 बटालियन के प्रभारी डॉ० शंकर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अभिमन्यु सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पारुल भारद्वाज, डॉ० कमला, डॉ० कल्पना साह, डॉ० दीपा पाण्डे, डॉ० निधि पाण्डे, डॉ० महिराज मेहरा तथा रेखा सिलोरी आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *