बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : खेलते हुए गड्ढे में जा गिरा मासूम, दर्दनाक मौत

सीएनई रिपोर्टर, यूएस नगर उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक 02 साल का बच्चा खेलते समय पानी से…

सीएनई रिपोर्टर, यूएस नगर

उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक 02 साल का बच्चा खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे मौके पर ही नन्हे बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक बालक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले यासीन का 02 साल के बेटा जैयद पड़ोस के बच्चों के साथ घर के पास खेल रहा था। तभी जैयद पास में ही एक खाली प्लाट के पास पहुंच गया और पानी से भरे हुए गड्ढे में जा गिरा। जिसके बाद पानी में डूबने से जैयद की मौत हो गई।

उधर घटना से अनभिज्ञ बालक के परिजन उसे खोजते रहे, लेकन कहीं ढूंढ नहीं पाये। इस बीच उसकी खोजबीन में जुटे हुए बच्चों ने पास ने खाली प्लॉट में बने पानी के गड्ढे में जैयद के शव को उतराते हुए देखा। जिसके बाद वार्ड वासियों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। इधर जैयद की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

यह घटना गत दिवस बुधवार की है। बच्चे का पिता यासीन रोजगार के सिलसिले में पंजाब गया हुआ है। उसे घटना को लेकर पुलिस ने सूचित कर दिया है। वहीं बालक की मां गुलफशा और दो पुत्रियों जीनत और जेबा मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के बाद लिखित सहमति पर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस बीच हादसे की जानकारी मिलने पर लेखपाल दीपक मेहर भी मौके पर पहुंचे। वहीं पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस और महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव सुरेशी शर्मा ने भी मृतक के घर पहुंच शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *