कपकोट : विधायक ने किया सरयू मूल भद्रतुंगा में जन कल्याण व घाट निर्माण कार्य का शुभारंभ
कपकोट। सरयू मूल भद्रतुंगा में घाट निर्माण एवं अन्य जन कल्याण कार्यों के निर्माण का शुभारंभ हो गया है। क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने रीबन काटकर कार्यक्रम शुरू किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।
कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि भद्रतुंगा धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित होगा। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। जबसे प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार बनी तबसे क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है। गांव-गांव सड़क पहुंचाने का काम हो रहा है। सभी सड़कों को एक सप्ताह के भीतर गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, सरमूल-सौधारा-भद्रतुंगा-विकास एवं सरयू संरक्षण समिति के प्रभारी अध्यक्ष भगवत सिंह कोरंगा, महामंत्री कमला कुमल्टा, देवानंद दास, सुरेश गढिया, विक्रम शाही, लक्ष्मण सिंह देव आदि मौजूद रहे।