- 46 वीं विक्टर ऍफ़ जेड फोर्त्ज़ा हंगेरियन इंटरनेशनल चैंपियनशिप -2021
सीएनई रिपोर्टर
बुडाओर्स, हंगरी में चल रही 46 वीं विक्टर ऍफ़ जेड फोर्त्ज़ा हंगेरियन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2021 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए सेमी फाइनल में स्थान बना लिया है।
उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि कवार्टर फाइनल में अदिति भट्ट ने थाईलैंड की खिलाड़ी सिरदा रुन्ग्पिबुन्सोपित को सीधे सेटों में आसानी से 21-14 व 21-17 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाते हुए पदक की दौड़ में शामिल हो गई। प्री कुवार्टर में अदिति ने सर्बिया की गेर्गाना पव्लोना को भी सीधे सेटों में 21-14 व 21-17 से हराया था। सेमी फाइनल में अदिति की टक्कर हमवतन खिलाड़ी तान्या हेमंत से होगी।
अदिति भट्ट ने पिछले महीनें उबर कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। आदिती भट्ट के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने अदिति भट्ट को बधाई देते हुए सेमी फाइनल के लिए शुभकामनायें दी हैं।