Breaking : एनएच पर बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, 04 घायल, दहशत

सीएनई रिपोर्टर, भवाली भवाली-ज्योलीकोट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भूमियाधार के पास गुलदार ने बाइक सवार चार युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सभी को…

Uttarakhand : आंगन में खेल रहे मासूम को उठा ले गया गुलदार, घर से दूर मिला शव

सीएनई रिपोर्टर, भवाली

भवाली-ज्योलीकोट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भूमियाधार के पास गुलदार ने बाइक सवार चार युवकों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सभी को स्थानीय अस्पताल भर्ती किया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली-ज्योलीकोट मार्ग पर लंबे समय से गुलदार का आतंक है। यहां आए दिन गुलदार दिखाई देता है। इससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत बनी हुई है। गत दिवस हल्द्वानी से घर लौट रहे दो बाइकों के पीछे गुलदार दौड़ पड़ा और उसने बाइक सवारों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र के खूपी गांव के चार युवकों पर गुलदार ने हमला किया है। जब यह युवक बाइकों से घर लौट रहे थे तो घात लगाये बैठा एक गुलदार इन पर झपट पड़ा। हमले में बाइक सवार प्रवीण कुमार (32 वर्ष), पंकज कुमार (30 वर्ष) व सागर कुमार (31 वर्ष) घायल हो गये। यह तीनों एक बाइक में सवार होकर भवाली से गांव आ रहे थे। वहीं एक अन्य बाइक सवार पर भी गुलदार का हमला हुआ। गुलदार ने राष्ट्रीय राजमार्ग में हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार नवीन मनराल (49 वर्ष) पर भी छलांग लगा उसे चोटिल कर दिया।

इधर मामले की सूचना ​वन विभाग को दी गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से गुलदारों की दहशत है। अकसर गुलदार दोपहिया वाहन चालकों पर हमला कर दिया करते हैं। जिससे इस मार्ग से गुजरने में खतरे का अंदेशा रहता है। उन्होंने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *