सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आगामी 29 से 31 अक्तूबर तक होने वाली राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंडर-19 आयु वर्ग में बागेश्वर दीपक तिवारी का चयन हुआ है। दीपक के राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में चयन होने पर साइकिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।
बागेश्वर नगरपालिका के ज्वालादेवी वार्ड निवासी दीपक तिवारी पिछले कई वर्षों से साइकिलिंग करते हैं। वर्तमान में वह देहरादून से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। साइकिल एसोसिएशन के सचिव संजय वर्मा ने बताया कि नौ अक्तूबर को नैनीताल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल हुआ था। जिले से चार साइकिलिस्टों ने भागीदारी की। राज्य स्तरीय साइकिलिंग ट्रायल में दीपक ने बेहतरीन साइकिलिंग का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई।
उन्होंने बताया कि दीपक तिवारी राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए वह पूणे पहुंच गए हैं। दीपक तिवारी के राष्ट्रीय साइकिलिंग में चयन होने पर जिला साइकिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेश कनवाल, उपाध्यक्ष अनिल भाकुनी, कोषाध्यक्ष रवि साह, योगेश परिहार, हरीश जोशी, महेंद्र अग्रवाल,सहित जिले के तमाम खेलप्रेमियों ने दीपक को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।