हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी में सम्मलित किये गए नए ग्रामीण क्षेत्रों से टैक्स वसूली के विरोध में आज सम्मानित कांग्रेसजनों व ग्रामीण जनता के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नारेबाजी कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
हल्द्वानी विकासखंड की 36 ग्रामसभाओं को नगर निगम में शामिल करते समय तत्कालीन बीजेपी सरकार ने जनता को आश्वस्त किया था कि नगर निगम द्वारा 10 साल तक जनता से किसी भी प्रकार का कर नहीं वसूला जायेगा, जबकि महानगर में शामिल किये जाने के बावजूद भी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, परंतु दुर्भाग्य से नगर निगम अब ग्रामीण जनता से किये गए वादे के खिलाफ टैक्स वसूल रहा है।
Uttarakhand Breaking : यहां सिडकुल के सीईटीपी प्लांट के टैंक में गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत
जबकि कोरोना महामारी में बंद पड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से कर वसूली करने के बजाय सरकार द्वारा उनकी आर्थिक मदद की जानी चाहिये थी।
निवर्तमान ब्लाक प्रमुख हल्द्वानी भोला दत्त भट्ट ने कहा, अगर सरकार नगर निगम द्वारा नए वार्डों की जनता से की जा रही टैक्स वसूली को नहीं रोकती है तो हम अनिश्च्तकालीन धरना प्रदर्शन कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।