बागेश्वर। मुनस्यारी से कांडा आ रहे एक ट्रक बिगुल के पास सड़क के किनारे चट्टान से जा भिड़ा। पुलिस ने ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 5611 के चालक कृष्णा सनवाल को मेडिकल कराने के लिए चिकित्सालय भेजा है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। दुर्घटना आज दोपहर की है।
बागेश्वर न्यूज : बिगुल के पास सड़क किनारे चट्टान से टकराया ट्रक
बागेश्वर। मुनस्यारी से कांडा आ रहे एक ट्रक बिगुल के पास सड़क के किनारे चट्टान से जा भिड़ा। पुलिस ने ट्रक संख्या यूके 04 सीबी…