सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में बारिश थमने के बाद जगह—जगह से नुकसान की ख़बरें आ रही हैं। यहां पातालदेवी में एक आवासीय मकान ध्वस्त होने से जहां भवन स्वामी को लाखों का नुकसान पहुंचा है, वहीं गधोली में भी अतिवृष्टि से सड़क बंद हो गई है।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा में गत दो रोज से लगातार हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जनपद में बारिश से जहां आधा दर्जन मौतें हुई हैं वहीं कई आवासीय परिसर ढह जाने और सड़क संपर्क मार्ग टूटने से आपदा के हालात पैदा हो गये हैं। ग्राम गधोली को जाने वाली गाड़ी गाड़ी सड़क तीन—चार जगह पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके बाद से यह सड़क मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो चुका है। सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से गधोली में रहने वाले 100 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।
इधर यहां नगर के पातालदेवी में बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है। यहां कब्रिस्तान के पास रहने वाले इक़बाल हुसैन के मकान का आधे से अधिक हिस्सा आंगन सहित टूट कर नीचे चला गया है। बाकी हिस्से में बड़ी—बड़ी दरारें पड़ गई हैं। जिससे उनके आवासीय भवन को भी खतरा बना है। मौके पर ग्राम प्रधान सहित अनेक लोग पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से भवन स्वामी को हुए आर्थिक नुकसान पर मुआवजा देने की मांग की है।