सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, अल्मोड़ा के अध्यक्ष आनन्द सिंह बोरा के पत्र का संज्ञान लेते हुए जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो मोटर मार्गों को स्वीकृत मोटर से लिंक करने हेतु लोनिवि मंत्री को अग्रसारित कर दिया है।
मंत्री पेयजल, वर्षा जल संग्रहण, ग्रामीण निर्माण एवं जनगणना बिशन सिंह चुफाल द्वारा लोनिवि मंत्री को अग्रसारित किये गये पत्र में कहा गया है कि गत 02 सितंबर, 2021 के पत्र को मूल रूप में संलग्न किया गया है। जिसमें जागेश्वर विधान सभा क्षेत्र में ग्राम सभा खोला-आरतोला से गुनाई जिनाड़ स्वीकृत मोटर मार्ग को और 04 किमी जिनाड़ हरज्यू मंदिर तक खोला चामी स्वीकृत मोटर मार्ग से लिंक किए जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
कैबिनेट मंत्री चुफाल ने लोनिवि मंत्री से आग्रह किया कि कृपया वह आनन्द सिंह बोरा के पत्र पर विचार कर जागेश्वर विधान सभा क्षेत्र में ग्राम सभा खोला-आरतोला से गुनाई जिनाड़ स्वीकृत मोटर मार्ग को और 04 किमी जिनाड़ हरज्यू मंदिर तक खोला चामी स्वीकृत मोटर मार्ग से लिंक किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित का कष्ट करें। अग्रसारित किये गये इस पत्र की प्रतिलिपि आनन्द सिंह बोरा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, अल्मोड़ा को भी भेजी गई है।