सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
कोरोना के मामले भले ही कम हो गये हैं, लेकिन कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। कोविड गाइड लाइंस का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। यह बात क्वारब चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने यहां सघन चेकिंग अभियान के दौरान आम जन को समझाते हुए कही।
दरअसल, क्वारब चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ आज एनएच पर वाहन चेकिंग करते हुए यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों की ख़बर ली। साथ ही बगैर मास्क घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे। इस दौरान बगैर मास्क लगाये घूम रहे 10 लोगों का चालान किया किया। दो चालान मोटर वाहन एक्ट के तहत किये गये। 08 चालान बगैर हेल्मेट व अपूर्ण कागज होने के कारण किये गये। चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने सख्त हिदायत दी कि नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नही जायेगा, उनके खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई आगे भी करेगी। उन्होंने आम जन को सचेत किया कि कोरोना से अब भी सावधानी बरतें। अपने मुंह पर मास्क व जेबों में सैनिटाइजर रखना नही भूलें। चेकिंग अभियान के दौरान कानि अआनंद राणा, नंदन भाकुनी, नरेश मेहता आदि भी मौजूद थे।